कदमा बाजार में जिला प्रशासन और टाटा स्टील द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
जमशेदपुर के कदमा बाजार में जिला प्रशासन और टाटा स्टील द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आधा दर्जन से ज्यादा दुकान को ध्वस्त कर दिया गया ।उधर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया ।दुकानदारों का आरोप है कि बिना सूचना दिए इनके दुकान को तोड़ दिया गया जबकि दुकान में लाखों रुपए का सामान था।

उधर अतिक्रमण हटाओ अभियान की खबर मिलते ही भारतीय जन मोर्चा के नेता कदमा बाजार पहुंचे और अतिक्रमण हटाओ अभियान का जोरदार विरोध किया ।हालांकि इन लोगों ने जिला प्रशासन से बाइक वैयकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

