भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह बुधवार को सरायकेला पहुंचे.
भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह बुधवार को सरायकेला पहुंचे. जहां आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में उन्होंने कोल्हान के तीनों जिलों के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष, मंडल एवं मोर्चा के प्रभारियों के साथ बैठक कर कोल्हान में आने वाले दिनों में फिर से पार्टी को मजबूती से उभरने का मंत्र दिया.

इस संबंध में धर्मपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ परिचय करना और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं तक पहुंचकर पार्टी को फिर से धारदार बनाना है. उन्होंने बताया, कि कोल्हान में फिर से पार्टी अपने पुराने लय में नजर आएगी. झारखंड सरकार के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे. गौरतलब है, कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बुरी तरह भद्द पिटने के बाद झारखंड बीजेपी में संगठन स्तर पर व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. इसे 2024 की तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
