जमशेदपुर के पूर्व सांसद और राजनीति के शोधकर्ता कांग्रेसी नेता डॉक्टर अजय कुमार इन दिनों जमशेदपुर में हैं.
जमशेदपुर के पूर्व सांसद और राजनीति के शोधकर्ता कांग्रेसी नेता डॉक्टर अजय कुमार इन दिनों जमशेदपुर में हैं. जहां डॉक्टर कुमार जमशेदपुर की सड़कों पर साइकलिंग करते नजर आए. वैसे श्री कुमार पहले मरीन ड्राइव स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उसके बाद सड़क पर गन्ने का जूस बेच रहे एक हॉकर की साइकिल पर सवारी करते नजर आए. इस दौरान मीडिया कर्मियों की नजर उनपर पड़ गयी फिर वे खुद को रोक न सके.

उन्होंने महाराणा प्रताप के आदर्शों को जीवन में आत्मसात किए जाने की बात कही. उन्होंने बताया, कि जिस तरह महाराणा प्रताप ने मुगलों से आजादी के लिए संघर्ष किया, उसी तरह इंसान को अपने जीवन में संघर्षों का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए. साइकलिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए साइकलिंग एक बेहतर माध्यम है. लगभग 20 साल के बाद साइकलिंग करने का अलग ही अनुभव मिला. डॉक्टर कुमार जमशेदपुर के एसपी भी रह चुके हैं. आईपीएस की नौकरी छोड़ने के बाद वे राजनीति में हाथ आजमा रहे हैं.