कोरोना वैक्सीन का दूसरा खेप पहुंचा चाण्डिल
आज सरायकेला जिले का कोरोना वैक्सीन का दूसरा खेप चाण्डिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचा।जिसमें 5500 खुराक डोज है।वैक्सीन को राज्य आर.सी,एच.नामकुम से चाण्डिल लाया गया। वहीं वैक्सीन को अनुमंडल अस्पताल चाण्डिल के विशेष शीतगृह कमरे में रखा गया है। जहाँ से जिले के सभी प्रखडों के पीएचसीएच को आपूर्ति की जायेगी।

