21 जनवरी 2021 को जाकिर नगर, मांगो कब्रिस्तान मै चल रहे जे ई क्यू ऑर्गनाइजेशन के द्वारा चल रहे सिविल कार्य।
आज दिनांक 21 जनवरी 2021 को जाकिर नगर, मांगो कब्रिस्तान मै चल रहे जे ई क्यू ऑर्गनाइजेशन के द्वारा चल रहे सिविल कार्य। साइड के ब्रांच रोड मै पेपर ब्लॉक,साइड वॉल , ड्रेनेज लाइन मेन गेट से लास्ट बाउंड्री वाल तक , और सात में मेन रोड में पेपर ब्लॉक के कार्य पूरा किया गया । सारे कार्य को जे ई क्यू ऑर्गेनाइजेशन ने आज ज़ाकिर नगर कब्रिस्तान कमेटी को हैंड ओवर किया । सारे कार्य को पूरा करने में मानव बे सलवा ऑर्गेनाइजेशन और कब्रिस्तान कमेटी का बहुत बड़ा योगदान रहा ।

इस योगदान को देखते हुए जे ई क्यू ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष श्री सैयद दिलशाद और जे ई क्यू ऑर्गेनाइजेशन के सारे मेंबर के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर जाकिर नगर कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष मिस्टर भाई , उपाध्यक्ष बबलू नौशाद साहब , जनरल सेक्रेटरी नूरुल हक साहब(झुन्ना भाई) और कब्रिस्तान कमेटी के तमाम मेंबर को सॉल और मला पहनाकर सम्मानित किया ।
