जमशेदपुर सोनारी राम मंदिर को फिर से नए तरीके से रंग रोगन कर किया जा रहा है ।
जमशेदपुर सोनारी राम मंदिर को फिर से नए तरीके से रंग रोगन कर किया जा रहा है । पहले चरण में मंदिर परिसर में पेयजल व्यवस्था की गई इस पेयजल व्यवस्था का उद्घाटन इचागढ़ की विधायिका सविता महतो ने फीता काटकर किया वही विधायिका सविता महतो ने मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया साथी भगवान का आशीर्वाद भी लिया इचागढ़ की विधायिका सविता माता ने कहा कि यह काफी पुराना राम मंदिर है जो अब नए सिरे से कार्य चल रहा है और उसमें आज पेयजल व्यवस्था की उद्घाटन हुआ है आने वाले दिनों में यहां श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचकर मंदिर मैं पूजा पाठ कर भगवान का आशीर्वाद लेंगे.

