दो छात्र वीडियो गेम खेलने के क्रम में आपस में उलझ पड़े,मामला इस कदर बिगड़ा कि चाकूबाजी की नौबत आन पड़ी.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत चंद्र प्रभा नगर के दो छात्र वीडियो गेम खेलने के क्रम में आपस में उलझ पड़े. मामला इस कदर बिगड़ा कि चाकूबाजी की नौबत आन पड़ी. दोनों छात्र आपस में उलझ कर घायल हो गए जिन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि करण दीप और अनुज दोनों दोस्त हैं और वीडियो गेम खेलने के क्रम में 40 रुपए के लेनदेन पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

विवाद इतना बढ़ा, कि करण दीप पर अनुज ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. उधर बचाव में करण दीप ने भी अनुज पर पत्थर से वार कर दिया. जिसमें दोनों घायल हो गए. फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंची और दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों के परिजन अस्पताल में ही जमे हुए हैं.
