भले देश के अन्नदाता पिछले 60 दिनों से दिल्ली यूपी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं.
भले देश के अन्नदाता पिछले 60 दिनों से दिल्ली यूपी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. ज्यादातर मीडिया किसान आंदोलन के पीछे राजनीति षडयंत्र बता रहे हैं, लेकिन देशभर में किसानों के समर्थन में विरोध- प्रदर्शन जारी है. इधर गुरुवार को जमशेदपुर के अलग-अलग राजनीतिक एवं किसान समर्थित संगठनों द्वारा आम बागान से जिला मुख्यालय तक एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई. जो जिला मुख्यालय पर धरने में तब्दील हो गई.

वहीं आंदोलन के समर्थन में मौजूद जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किसानों के धरने का पुरजोर समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से अविलंब कृषि बिल 2020 को वापस लिए जाने की मांग की. उन्होंने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. वही किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे किसान नेता भगवान सिंह ने कृषि बिल वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही.