फुटबाल प्रतियोगिता सहा मेला का किया गया आयोजन

सरायकेला प्रखंड के घोड़ालांग गांव में जय मां पाउड़ी क्लब की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सह मेला का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रर्मेंद्र कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि अर्जून उर्फ नायडू गोप ने फाईनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इसके बाद फाइनल मैच त्रिलोक स्पोर्टिंग कुचाई व माहतो ब्रदर्स सीनी के बीच खेला। जिसमें पेनाल्टी 2-0 से त्रिलोक स्पोर्टिंग कुचाई की टीम विजेता रही। बता दें कि विजेता टीम को खस्सी पल्स 17 हजार रुपए नगद व उपविजेता टीम महतो ब्रदर्स को खस्सी पल्स 14 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

जबकि तृतीय स्थान पर रहे पूजा स्पोटिंग चांडिल और चौथे स्थान पर रहे न्यू नेशनल क्लब इच्छापुर की टीम को खस्सी पल्स 7 -7 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। खेल से मानसिक संतुलन बनी रहती है। खिलाड़ी हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी। इस दौरान कमेटी की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। मौके पर झामुमो के सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र महतो, सुधीर महतो, बासुदेव महतो, तारापद साहु, हिरालाल दास, दीपक महतो, अजय सामड, ए आई एस एम पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार महतो, उपाध्यक्ष उमाकांत कर समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!