बांकसाई गांव के पास बीते रात्रि दो बाईकों में हुई आपसी भिड़ंत दो घायल, एमजीएम रेफर
सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र के बाक्सर गांव के पास बीते रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले आई जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।

घटना की मिली जानकारी के अनुसार लीलमोहनपुर गांव निवासी विश्वनाथ महतो 27 वर्षीय और दूसरा बाइक चालक घागी गांव निवासी कृष्णा महतो 26 वर्षीय घोड़ालेंगी गांव से मेला देख कर देर शाम आपस अपने-अपने घर लौट रहे थे कि इस दौरान बाक्साई गांव के पास जैसे ही पहुंचे कि दोनों अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिसमें दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों गाड़ी के युवक भी बुरी तरह से घायल हो गए।
