परसुडीह मंडी में हुए चोरी के मामले में पुलिस पदाधिकारियों ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया,
विगत दिनों परसुडीह थाना अंतर्गत परसुडीह मंडी में हुए चोरी के मामले में बढ़ते व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए परसुडीह थाने में व्यापारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया, जहां थाना प्रभारी ने व्यापारियों को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

परसुडीह मंडी में लगातार चोरी की घटनाओं में इज़ाफ़ा हो रहा है 10 दिन पूर्व मंडी स्थित राजेश भंडार से लगभग 12 लाख नगद चोरी की घटना घटी पर अब तक पुलिस मामले का उद्भेदन करने में असफल रही,ऐसे में व्यापारियों द्वारा पिछले दिनों मंडी सचिव कार्यालय के समक्ष मौन प्रदर्शन किया गया,वही व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए थाना स्तर पर व्यापारियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व बाजार समिति के सचिव के साथ थाना प्रभारी ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया,जहाँ बढ़ रही घटनाओं पर थाना प्रभारी द्वारा जल्द जल्द से लगाम लगाने साथ ही जल्द से जल्द मामले के उद्भेदन पर भी व्यापारियों को आश्वासन दिया गया साथ ही व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्या क्या कदम उठाने की ज़रूरत है इस पर थाना प्रभारी राजेन्द्र राम द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
