जुगसलाई प्रेम अपार्टमेंट में लगभग 3 लाख रुपये के जेवरात व नगद पर हाथ सफाई
जमशेदपुर में इन दिनों चोरी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है वही गुरुवार शाम जुगसलाई थाना अंतर्गत श्रुति चौक स्थित प्रेम अपार्टमेंट में अज्ञात चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर लगभग 3 लाख रुपये के जेवरात व नगद पर हाथ साफ किया,वही देर रात थाने में मामला दर्ज होते ही जुगसलाई पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. मसाला व्यवसायी अंशुमन साह उनकी पत्नी व पुत्र रोज़ाना सुबह अपने जुगसलाई प्रेम अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से पास के ही गौरी शंकर रोड स्थित पैतृक आवास जाते है और शाम के वक्त लौटते है गुरुवार को भी पूरा परिवार फ्लैट में ताला लगाकर अपने पैतृक आवास गया था जहाँ मौका का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरो ने फ्लैट के गेट का ताला तोड़कर फ्लैट में प्रवेश कर आलमीरा को क्षतिग्रस्त कर लगभग 3 लाख के जेवरात व 35 हज़ार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया,जैसे ही पीड़ित परिवार फ्लैट पहुँचे तो घटना की जानकारी उन्हें हुई जहाँ देर रात जुगसलाई थाने में उनके द्वारा मामला दर्ज कराया गया,पीड़ित अंशुमन शाह ने बताया कि घर बंद का फायदा चोरों ने उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया,वही उन्होंने बताया केबल का तार ठीक करने के बहाने एक युवक को स्थानीय लोगो ने फ्लैट में आते और जाते देखा है जिस पर सभी को शक है.

वही मामला दर्ज होते ही जुगसलाई पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और हर बिन्दुओ पर गहन जांच पड़ताल में जुट गई,इस दौरान अपार्टमेंट के आस पास लगे सी सी टी वी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगालने में जुट गई है साथ ही अपार्टमेंट के हर लोगों से पूछताछ की जा रही है जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि लगभग तीन लाख के जेवरात और 20 से 25 हजार नगर चोरी की बात सामने आई है उन्होंने कहा गहनता पूर्वक मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जिसमें केबल तार ठीक करने आए एक युवक की बात सामने आ रही है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
