दिन प्रतिदिन बागबेड़ा क्षेत्र में निर्माण होने वाले गोलघर और अनाज गोदाम के विरोध का मामला तूल पकड़ता जा रहा है,
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बीएनआर ग्राउंड और वायरलेस मैदान में रेलवे व एफ सी आई द्वारा बनाए जा रहे गोलघर और अनाज गोदाम के स्थानीय लोगो के विरोध का समर्थन जिले के सांसद विद्युत वरण महतो ने किया जहां उन्होंने इस मामले में रेलवे के जीएम व डी आर एम से बात कर निर्माण कार्य के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही.

दिन प्रतिदिन बागबेड़ा क्षेत्र में निर्माण होने वाले गोलघर और अनाज गोदाम के विरोध का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, विगत दिनों विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे के एईएन कार्यालय का घेराव कर होने वाले निर्माण कार्य का विरोध किया गया,पुनः पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने बनने वाले गोलघर और अनाज गोदाम उक्त स्थान पर ना बने इसे लेकर जिले के सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जहां सांसद विद्युत वरण महतो ने स्थानीय लोगों की मांगों को जायज बताते हुए इस संबंध में रेलवे के जीएम और डीआरएम से बात कर निर्माण कार्य के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि बागबेड़ा एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है ऐसे में विआनार ग्राउंड और वायरस मैदान दोनों का इस्तेमाल बच्चे खेल के मैदान के रूप में, स्थानीय लोग टहलने व धार्मिक अनुष्ठान के रूप में करते हैं उन्होंने कहा इस मामले में वे स्थानीय लोगों के साथ खड़े हैं और वे स्वयं रेलवे के इस निर्णय का जोरदार विरोध करेंगे.
