सूर्य नारायण गुप्ता के सौजन्य से कोर्टमोड संकट मोचन मंदिर में लगाया गया 51 किलो वजनी घंटा

धनबाद। समाजसेवी सूर्य नारायण गुप्ता (टाइगर) के सौजन्य से रणधीर वर्मा चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर में 51 किलो वजनी विशाल घंटा प्रतिष्ठापित किया गया। मौके पर सूर्य नारायण गुप्ता के अलावे मंदिर के पुजारी मुरलीधर मिश्रा , भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक एवं मंदिर कमिटी के सदस्य रंजन गुप्ता , भाजपा नेत्री सगुन वर्मा , रुमकी गुप्ता , मृत्युंजय चौरसिया , श्याम महतो , रविन्द्र सिंह , उदय शंकर आदि उपस्थित हुए। सूर्य नारायण ने बताया यह घंटा जलेसर उत्तर प्रदेश से मंगाया गया है। जिसकी लागत मूल्य 65 हजार रु है। जिसे पंच धातु से तैयार किया गया है। अबतक धनबाद में अलग – अलग 24 मन्दिरो शक्ति मंदिर , बैंक मोड़ शिव मन्दिर , पुराना बाजार काली मंदिर , हनुमान मंदिर , बरमसिया शनि मंदिर न्यू स्टेशन काली मंदिर , धनबाद रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर , हीरापुर हटिया हनुमान पंचमुखी मंदिर , गोल्फ ग्राउंड खड़ेश्वरी मंदिर , ठाकुर कुल्ही माता मंदिर , बगुला पीठ नया बाजार समेत अन्य मन्दिरों में घंटा प्रदान कर चुके है। संकट मोचन में यह लगाया गया 25वां घंटा है। उन्होंने बताया जलेसर एटा की फर्म घंटा बनाने के लिए प्रसिद्ध है। पीतल और अन्य धातुओं को मिलाकर इसे बनाया जाता है। एक घंटा बनाने के लिए सबसे पहले उसका सांचा बनाना पड़ता है। ये लकड़ी और एल्यूमीनियम का बनाया जाता है। इसके बाद मिट्टी तैयार करनी पड़ती है।
