सदर थाना क्षेत्र के आई एस एम गेट और पीके रॉय कॉलेज के बीच तीव्र गति से आ रही इनोवा कार डिवाइडर पर चढ़ गई

धनबाद : सदर थाना क्षेत्र के आई एस एम गेट और पीके रॉय कॉलेज के बीच तीव्र गति से आ रही इनोवा कार डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे टूट कर गिर गए। इनोवा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों का कहना है कि देर रात गलत लेन में चल रही तीव्र गति से इनोवा कार का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा टकराई। जिससे खम्भा सड़क पर गिर पड़ा और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इनोवा कार का नंबर बीआर 01 पीबी 2200 है। इसमें किसी को भी गम्भीर चोटें नहीं आने की सूचना है।
