चोरों ने एकबार फिर मंदिर को निशाना बना लिया है , जाने कितने की हुई चोरी

शहर में चोरों ने एकबार फिर मंदिर को निशाना बना लिया है. वैसे ताजा मामला बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती के समीप का है. जहां मंगलवार देर रात अज्ञात चोरो ने मैला टंकी के पास स्थित काली मंदिर के दान पेटी को क्षतिग्रस्त कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आपको बता दे पूर्व में भी इस ही मंदिर में चोरों ने चोरी कर दान पेटी नदी किनारे फेंक दिया था। वही एक माह पूर्व बागबेड़ा के जगदीशपुर रोड के काली मंदिर में दान पेटी तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वैसे इस घटना से स्थानीय लोगो में नाराजगी देखी जा रही है। वही मंदिर कमेटी का कहना है देर रात पुजारी मंदिर का पट बंद कर गए थे, सुबह मंदिर पहुंचने पर देखा मंदिर का दान पेटी क्षतिग्रस्त है। वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिष्टुपुर थाना और मंदिर कमेटी को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
