टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी को मिला टाटा ग्रुप का सबसे प्रेस्टीजियस अवार्ड। जेआरडी क्यूवी और इंडस्ट्री लीडर अवॉर्ड पा कर गौरांवित हुई कंपनी।
जे आर डी टाटा के 120वीं जन्म जयंती के अवसर पर मुंबई में एक समारोह में टीएसडीपीएल को जेआरडी क्यूवी और इंडस्ट्री लीडर अवार्ड मिला, यह अवार्ड रतन टाटा जी की उपस्थिति में वर्तमान चेयरपर्सन नटराजन चंद्रशेखरन के हाथो टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी के एम डी संदीप कुमार, वाइस प्रेसिडेंट अविनाश मेहता, भरत भूषण, सभी जोन जीएम वेंकट पंपतवार, अश्वनी कुमार, सुनील वॉट्स, संजय दास, सुब्रत राय, सीएचआरवो करण लखानी, अशोक कुमार, मोनिका अग्रवाल ने लिया, टाटा ग्रुप के सबसे प्रेस्टीजियस अवॉर्ड “जेआरडी क्यूवी” और “इंडस्ट्री लीडर”अवॉर्ड पा कर कंपनी के सभी कर्मचारी गौरांवित महसूस कर रहे है, यह सम्मान पूर्व में 2014 में भी कंपनी को प्राप्त है लेकिन उस समय 600 से अधिक अंक प्राप्त करने पर यह पुरुस्कार प्राप्त होता था और अब 650 से अधिक अंक प्राप्त होने पर यह पुरुस्कार दिए जाते है। पुरस्कार प्राप्त होने के पश्चात आज एम डी संदीप कुमार ने यूनियन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा की यह अवार्ड सभी कर्मचारियों को समर्पित है सभी के लगन मेहनत और परिश्रम का प्रतिफल है की टाटा ग्रुप की सबसे सम्मान वाली अवार्ड हमारी कंपनी को प्राप्त हुई है आने वाले समय में बहुत सारी चुनौतियां से हम सभी को जूझना है और कंपनी के बेहतर परफॉमेंस को बनाए रखना है उन्होंने कहा की कंपनी के ग्रोथ में कर्मचारियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए सभी को यह श्रेय जाता है।
आज यूनियन के ऑनलाइन संबोधन के समय यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने भी एम डी को आश्वस्त किया जी पूर्व की भांति यूनियन और कर्मचारी भी हमेशा कम्पनी के हितों को ध्यान में रखते हुए कंधे से कंधे मिलकर चलेगी और हर संभव सहयोग करते रहेगी, आज के बैठक में प्रबंधन की ओर से एमडी संदीप कुमार के साथ प्रबंधन की लीडरशिप टीम और यूनियन की ओर से महामंत्री अमन, सचिदानंद, एस बी राणा, अनीश झा, आर रवि, रमेश चौधरी, दिनेश कुमार, त्रिदेव सिंह, रंजन मिश्रा, मनोज सिंह, बी डी सिंह, प्रमोद उपाध्याय, हरी शंकर प्रसाद उपस्थित थे।