भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में झारखंड विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता भेट किया।

बिजली की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष पश्चिम विधानसभा के प्रत्यशी रहे देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में झारखंड विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री संजीव कुमार से उनके मानगो स्थित कार्यालय में जाकर भेंट किया गया। मांनगो तथा कदमा,सोनारी एवं विभिन्न क्षेत्रों में बिधुत पोल की स्थिति खराब है झुके हुए हैं ,400 वोल्ट के तार एवं 11000 वोल्ट के तार बहुत जगह पर अभी तक केबलिंग नहीं हुआ है जिससे जान माल का खतरा बना रहता है, अधिकतर जगहों पर ट्रांसफार्मर में तेल की कमी से ट्रांसफार्मर जलते रहते हैं ,वोल्टेज लो रहता है, कहीं-कहीं लोड ज्यादा है वहां ट्रांसफार्मर 200 केवीए की लगाने की जरूरत है, 24 घंटे में 16 घंटे भी बिजली ठीक से नहीं रहती इत्यादि विभिन्न समस्याओं से अभियंता को अवगत कराया गया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 400 वोल्ट के सभी तार
केबलिंग कर दिए जाएंगे, 11 000 वोल्ट के तार आधे केबलिंग हो गए हैं आधे बाकी है उनका टेंडर होना बाकी है, जिस किसी को भी ट्रांसफार्मर की जरूरत पड़ेगी विभाग उसे अभिलंब प्रदान करेगा, भारत सरकार से सभी तारों की केबलिंग करने का फंड भी आ गया है, जब झारखंड में श्री रघुवर दास एवम केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार थी, उस समय सभी क्षेत्रों में विद्युत तारों का केबलिंग करने के लिए केंद्रीय राशि झारखंड में आ गई थी ,कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 5 महीने बाद स्मार्ट मीटर आ जाएंगे जितना रुपए का मीटर चार्ज करेंगे उतने की बिजली खर्च कर पाएंगे ।देवेंद्र सिंह ने अभियंता से कहा कि सभी उपभोक्ता 80% ऑनलाइन पेमेंट ऊर्जा विभाग को कर दे रहे हैं फिर भी इतनी बिजली की कटौती क्यों हो रही है? प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र सिंह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह, नवल तिवारी ,राजेश गुप्ता, रवि प्रमाणिक, मनोज कुमार इत्यादि भी सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!