जमादार की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ इंसाफ की फरियाद लगाने गोड्डा से जमशेदपुर एसएसपी के पास पहुंची ,

जमशेदपुर के कोवाली थाने में पदस्थापित जमादार बिट्टू दुबे की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ इंसाफ की फरियाद लगाने गोड्डा से जमशेदपुर एसएसपी के पास पहुंची. जहां जमादार की पत्नी ने बीते छः साल से अपने पति को अलग रहने के साथ बच्चों के भरण- पोषण नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत दर्ज कराया है. वैसे जमादार बिट्टू दुबे की पत्नी ने साफ कर दिया है, कि अब उन्हें अपने पति से बच्चों की परवरिश का खर्चा चाहिए. फिलहाल एसएसपी ने जमादार को एसएसपी कार्यालय बुलाया है। वही जमादार की पत्नी बच्चों के साथ एसएसपी कार्यालय में ही प्रतीक्षा कर रही है.
