क्या आप भी मिलाते हैं कॉफी में यह चार चीजें ? सेहत को हो सकता है नुकसान
कई लोग अपनी कॉफी का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें तरह-तरह की चीज़ें मिलाते हैं। लेकिन, इनमें से कुछ घटक बहुत नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। तो वहीं, इनमें से कुछ में कैलोरी की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण आपका वज़न बढ़ने (Weight gain Risk) का खतरा भी बढ़ सकता है। यहां पढ़ें कुछ ऐसी ही चीज़ों की लिस्ट, जिन्हें कॉफी में मिलाने से आपकी सेहत को हो सकता है नुकसान।

कॉफी (Coffee) दुनियाभर में सबसे अधिक पी जाने वाले पेय पदार्थों में से एक है। खूश्बूदार और अच्छी कॉफी का एक कप किसी की भी सुस्ती दूर कर सकता है। लोग खुद को एनर्जेटिक रखने के लिए भी कॉफी पीते हैं। क्योंकि, इससे उन्हें अपने काम पर फोकस करने में मदद होती है। लोगों की पसंद का ख्याल रखते हुए कॉफी की कई वेरायटीज़ बाज़ार में उपलब्ध होती हैं। तो वहीं लोग घर में भी अलग-अलग तरीकों से अपने लिए कॉफी तैयार करते हैं। कई लोगों के लिए जहां कॉफी फिज़िकल परफॉर्मेंस बढ़ाने में मदद करता है तो वहीं टाइप 2 डायबिटीज़ (Type 2 Diabetes) जैसी बीमारियों का ख़तरा भी कम करती है कॉफी।
कॉफी पीने के कुछ हेल्दी फायदे
- मेमरी बढ़ती है
- मेटाबॉलिज़्म बढ़ता है
- लीवर होता है मज़बूत
लेकिन, जहां कॉफी पीना सेहत के लिए अच्छा है। वहीं, सही तरीके से कॉफी बनाना और इसका सेवन करना भी आवश्यक है। कई लोग अपनी कॉफी का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें तरह-तरह की चीज़ें मिलाते हैं। लेकिन, इनमें से कुछ घटक बहुत नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। तो वहीं, इनमें से कुछ में कैलोरी की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण आपका वज़न बढ़ने (Weight gain Risk) का खतरा भी बढ़ सकता है। यहां पढ़ें कुछ ऐसी ही चीज़ों की लिस्ट, जिन्हें कॉफी में मिलाने से आपकी सेहत को हो सकता है नुकसान।

कॉफी में कभी ना मिलाएं ये 4 चीज़ें
आर्टिफिशियल स्वीटनर (Artificial Sweetener Side Effects):
बाज़ार में मिलने वाले आर्टिफिशयल स्वीटनर्स में सैचरीन और सुक्रोलॉज़ जैसे घटक होते हैं, जो गट बैक्टेरिया को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे आपको ग्लूकोज़ इंटॉलरेंस और पाचनतंत्र से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। पेट की गड़बड़ियों और टाइप 2 डायबिटीज़ जैसी समस्याएं भी शुगर सिरप पीने की वजह से हो सकती हैं। (Coffee)
केन शुगर:
सीमित मात्रा में केन शुगर का सेवन कम नुकसानदायक माना जाता है। लेकिन, दिन में कई बार कॉफी पीने और उसमें बहुत अधिक मात्रा में केन शुगर मिलाने से आपके स्वास्थ्य के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है। इससे, मोटापा, डायबिटीज़ और दिल की बीमारियों (Heart Problem) का खतरा बढ़ सकता है। (Fitness Tip)
मीठे या शुगर सिरप:
बोतलबंद सिरप मिठास और फ्लेवर से भरपूर होते हैं। इसीलिए, इनका इस्तेमाल शर्बत बनाने के लिए किया जाता है। पर कॉफी में इन चीज़ों को मिलाकर पीने से आपको फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है। इस प्रकार के सिरप में शक्कर को प्रीजर्वेटिंव्स के तौर पर इस्तेमाल होता है। इतनी अधिक मात्रा में शक्कर का सेवन करने से आपका वज़न बढ़ जाएगा। जो सेहत के लिए खतरनाक है। (Health Tip in hindi)
कंडेस्ड मिल्क:
सुबह की कॉफी में मिठास के लिए अगर आप कंडेस्ड मिल्क (Condensed Milk) मिलाते हैं तो आपको यह आदत छोड़ देनी चाहिए। दरअसल, कंडेस्ड मिल्क में बहुत अधिक शक्कर होती है और यह एक हाई कैलोरी फूड है। जिससे, आपका मोटापा बढ़ सकता है। इसीलिए, साधारण दूध मिलाकर अपनी कॉफी का स्वाद बढ़ा सकते हैं आप।