शिक्षको के चेहरे पर मायूसी देखा गया,

हल्दीपोखर तत्कालीन सरकार द्वारा वर्ष 2016 में लागू नियोजन नीति को झारखण्ड हाई कोर्ट ने अबैध और असंवैधानिक करार देते हुए शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त कर दिया, वहीं आज काफी संख्या में शिक्षको के चेहरे पर मायूसी देखा गया, शिक्षकों ने हेमंत सरकार न्याय करो के नारा लगाया और मीडिया के माध्यम से शिक्षको ने अपनी बात को सरकार के सामने रखा।
शिक्षकों ने कहा कि पिछली सरकार ने नियोजन नीति के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति किया गया था , नए सरकार ने कुछ नही किया और हाईकोर्ट ने 2016 में लागू नियोजन नीति को अबैध असंवेधानिक करार देते हुए निरस्त कर दिया ,हमलोगो की इसमे किया गलती हैं ,हमलोगों की भविष्य अंधेरा में चला गया हैं ,13 जिला को इसमें टारगेट किया गया हैं हमलोगो की मांग है कि सरकार इस पूरे मामले