भीम आर्मी डिमांड,


केंद्र सरकार द्वारा सरकारी उपक्रमों का निजीकरण किए जाने के विरोध में भीम आर्मी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जमशेदपुर के उपायुक्त को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने राष्ट्रपति से तत्काल सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाए जाने की मांग की है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि अध्यादेश बिल को भी इन्होंने किसानों के खिलाफ बताते हुए इसे भी निरस्त किए जाने की मांग की। इन्होंने बताया, कि केंद्र सरकार साजिश के तहत सभी सरकारी संस्थानों को निजीकरण किया जा रहा है। वैसे इन्होंने साफ कर दिया है कि अगर इनकी मांगे नहीं मानी जाती है आने वाले दिनों में देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
