जमीन को लेकर हंगामा


जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एग्रिको कॉलोनी में टाटा स्टील के एक लीज जमीन पर कब्जा को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा एवं भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए , दोनों ही जमीन पर अपने कब्जे का दावा करने लगे , जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जमीन की तालाबंदी दी । बताया जारहा की जमीम पर कुछ दिनों पूर्व झारखंड छात्र मोर्चा द्वारा उक्त जमीन की घेराबंदी की गई थी और अंदर एक कार्यालय का भी निर्माण कर दिया गया था , जिसके बाद से ही मामला गर्मा गया था , उक्त जमीन पर एक व्यक्ति ने अपना दावा पेश किया और कहा कि वो जमीम उनकी है और उनके पास इसका पुख्ता दस्तावेज भी है । उनका समर्थम भारतीय जन मोर्चा ने भी किया और इसके बाद ही हंगामा हुआ , उक्त व्यक्ति के अनुसार जमीन उनके पुरखों की है और झामुमो के लोगों के द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा किया गया है जो गलत है , और इसी कारण विरोध किया गया ।वहीं झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जमीम उन्हें टाटा स्टील के द्वारा दी गई है जिसमें छात्र संघ ने कार्यालय बनाया है और यहां छात्रों से जुड़े समस्याओं का निदान होगा और अगर अप्पति दर्ज करनी हो तो टाटा स्टील प्रबंधन करेगी। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने विवाद को शांत करवाया और दोनों पक्षों को लिखित आवेदन को जमा करने का निर्देश दिया। वहीं जमीन की तालाबन्दी भी पुलिस द्वारा की गई और आगे जांच का आश्वाशन दिया गया।
