धनबाद फुटपाथ दुकानदारों ने एक दिवसीय धरना दिया ,

धनबाद : पुराना बाजार बैंक रोड के फुटपाथ दुकानदारों ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देकर जमीन माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद किया। इन फुटपाथ दुकानदारों का आरोप है कि पुराना बाजार शनि महाराज मंदिर के समीप का जमीन सरकारी है। जहां पर सैकड़ों गरीब दुकानदार अपनी दुकान लगाकर रोजी-रोटी कमाते हैं। ऐसे में एक दबंग जमीन माफिया जमीन पर बाउंड्री खड़ा कर हड़पने का प्रयास कर रहा है। इसी समस्या के खिलाफ दुकानदारों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपा।
