धनबाद जिले के रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया.

धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के द्वारा पारित नए कृषि बिल का विरोध किया.
आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक देवनाथ सिंह के नेतृत्व में इस धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और कृषि के दम पर ही भारत टिका हुआ है. ऐसे में केंद्र सरकार अगर कृषि आधारित इस देश में इस प्रकार का गलत कानून बनाएगी तो देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी.

मीडिया से बात करते हुए आप नेता डीएन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस नए कानून को वापस लेने का काम करें,अन्यथा आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में आगे की रणनीति बनाकर केंद्र सरकार को नया कानून वापस लेने के लिए बाध्य करेगी.