सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तियों से बाजार पटा कोरोना को लेकर खरीदारी में असर
सरस्वती पूजा को लेकर जमशेदपुर का बाजार मूर्तियों से पट चुका है जिसकी खरीदारी करने के लिए युवाओं की टीम उमड़ पड़ी वैसे कोरोना का असर मूर्तियों की खरीदारी में भी देखने को मिला है।
ज्ञान की देवी सरस्वती पूजा पूरे भारतवर्ष में स्कूल कॉलेजों में छात्रों के द्वारा काफी धूमधाम से मनाया जाता है जिसको लेकर जमशेदपुर में भी मां देवी सरस्वती की मूर्तियों से बाजार पट चुका है छोटी बड़ी रंग बिरंगी लोमहर्षक मूर्तियां मूर्ति खरीदने आने वालों को आकर्षित कर रही है लेकिन इसमें भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है मूर्ति विक्रेताओं कहना है कि इस वर्ष सिर्फ पिछले वर्ष की भांति मूर्तियों की कीमतों में मात्र 50 रुपये की ही बढ़ोतरी की गई है मौजूद कोरोना का कारण खरीदार इसे काफी कम कीमत में लेना चाहते हैं जिस वजह से बाजार में इस पर असर पड़ा है फिलहाल पूजा सादगी से ही मने लेकिन मनाने की इच्छा रख युवा मूर्तियां खरीद कर ले जा रहे हैं ।