एमजीएम अस्पताल के लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

जुगसलाई विधानसभा के गदरा पंचायत का रहने वाली एक गर्भवती महिला का एमजीएम अस्पताल के लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई। वही महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। महिला की हालत को देखते हुए सामाजिक सेवा संघ ने अस्पताल के उपाधीक्षक नकुल प्रसाद चौधरी से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से अवगत कराई। वही बच्चे के मौत के महिला की बेहतर इलाज के लिए मांग की।

गोबिंदपुर गदरा के के रहने वाली सुशीला दास नामक महिला प्रसव से एक सप्ताह पूर्व एमजीएम अस्पताल में भर्ती हुई थी। जिसका प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। वही परिजन अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही को देखते हुए सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सामंत से मुलाकात की। वही उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के संबंध में एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक नकुल चौधरी को अवगत कराएं। जानकारी देते हुए सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सामंत ने कहा गदरा पंचायत के रहने वाली गरीब हरिजन महिला सुशीला दास प्रसव के लिए 1 सप्ताह पूर्व एमजीएम अस्पताल में भर्ती हुई थी वही लापरवाही के से प्रसव के दौरान नवजात बच्चा का मौत हो गया और बच्चे की मां का स्थिति नाजुक है उनको आईसीयू में रखी गई है। सामाजिक सेवा संघ अस्पताल प्रबंधन से मांग करती है कि बच्चे की मां सुशीला दास का इलाज सही तरीके से हो जिससे उसकी जान बचाई जा सके।