पार्किंग को लेकर पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट

सोनारी थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती हनुमान मंदिर के पास गुरुवार शाम अचानक पार्किंग को लेकर पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान चाकूबाजी में दोनों पक्षों से महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया।

सोनारी थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती हनुमान मंदिर के पास पार्किंग को लेकर दो पड़ोसी आपस में भीड़ गया। दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्ष के एक महिला समेत 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। वही आनन-फानन में परिवार वाले सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सभी का इलाज चल रही है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान चाकू से वार किया गया। फिलहाल सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रही है।