भुइँयाडीह में चोरो ने की माँ तारा मंदिर से देवी की गहने सहित लाखो की चोरी
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइँयाडीह बर्निंग घाट के पास माँ तारा काली मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर का तिजोरी तोड़कर लाखो रुपये के जेवरात और नगद की चोरी कर ली। चोर ,मंदिर मे रखे अलमीरा तोड़कर उसमे रखे माँ तारा की सोने का मांग टिका,सोना के बिंदी,सोना जीभ,चांदी आंख,पायल,चांदी के नेकलेस सहित 50 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली चोरी की घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का महौल है,बताया जा रहा है कि मंदिर में चोरी की ये तीसरी घटना है। आशंकाj जताई जा रही है कि मंदिर के समीप नशेड़ियों का हमेशा आना जाना रहता है उन्ही के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।