बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाके में सनसनी

जमशेदपुर में शुक्रवार की सुबह गोली चलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जहां सोनारी टीओपी से 100 मीटर की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने मोबाइल छिनतई का विरोध करने वाले युवक कालीचरण साहू को गोली मारकर फरार हो गए। उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वैसे ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है, कि गोली युवक के पैर में लगी है।

बताया जाता है, कि सोनारी टीओपी के समीप काली मंदिर में कुछ युवक बैठे हुए थे। इसी दौरान यामहा बाइक पर सवार दो अपराधी बुजुर्ग से मोबाइल छिनतई का प्रयास कर रहे थे। कालीचरण साहू नामक युवक द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घायल युवक भागवत बस्ती का रहनेवाला बताया जा रहा है। युवक ने बताया कि गोली चलाने के बाद दोनों युवक बालीचेला स्कूल की तरफ भाग गए। वैसे उसने दावा किया है कि अगर दुबारा अपराधी सामने आते हैं तो वह उन्हें पहचान लेगा। इधर घटना की सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वैसे मामला चाहे जो भी हो, लेकिन इस घटना से साफ हो गया है कि शहर में अपराधी किस कदर बेलगाम हो चले हैं। जहां खुलेआम हथियार लेकर गोली चालन जैसी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से भागने में सफल हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। उधर घटना के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!