आदित्यपुर jusco और jindl के अधिकारी आपस में भिड़े


सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पानी के लिए अंडर ग्राउंड पाइप लाइन का काम जोर-शोर से जारी है. इसके अलावा जुस्को भी क्षेत्र में बिजली के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग का काम कर रही है. इधर शुक्रवार को अचानक पानी के लिए पाइप लाइन बिछा रहे जिंदल और जुस्को के अधिकारी आदित्यपुर थाना के समीप ही उलझ पड़े, और देखते ही देखते दोनों ओर से एक दूसरे को देख लेने की धमकियां दी जाने लगी।वही जिंदल के अधिकारी थोड़ा ज्यादा ही आक्रमक नजर आ रहे थे। वैसे कैमरे पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। इधर जुस्को के अधिकारी ने बताया, कि वे सर्वे करने पहुंचे थे, लेकिन जबरन जिंदल के अधिकारियों द्वारा काम में बाधा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। वैसे भीड़ जुटते ही दोनों ही पक्ष अपने- अपने रास्ते निकल पड़े।