धनबाद जिला राष्ट्रीय जनता दल ने भी किसान बिल के विरोध में देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया

धनबाद जिला राष्ट्रीय जनता दल ने भी किसान बिल के विरोध में देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल पारित किया गया हैं इससे किशन अपने अधिकार से वंचित हो जाएंगे।

राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने कहा कि सदन में सरकार धोखे से बिल को पारित किया है जो कि किसान विरोधी है इस बिल से किसान को कई प्रकार के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार से राष्ट्रीय जनता दल की मांग की है इस किसान बिल को वापस ले नहीं तो आज तो देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए हम लोग सिर्फ धरना पर बैठे हैं अगर उस किसान विरोधी बिल को वापस नहीं लिया गया तो हम लोग सड़क पर उतरेंगे और सदन तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे ।