गालूडीह थाना प्रांगण में थाना क्षेत्र के 7 पंचायत के साथ थाना दिवस का किया आयोजन
आज दिनाँक 23/02/21 को गालूडीह थाना प्रांगण में थाना क्षेत्र के 7 पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान, शांति समिति के सदस्य, बाजार समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ थाना दिवस का आयोजन किया जिसके माद्यम से आम लोगों का समस्या का समाधान थाना एवं ब्लॉक स्तर से करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना दिवस में BDO घाटशिला भी उपस्थित हुए। सादर सूचनार्थ।