धनबाद जिला प्रशासन ने चेंबर ऑफ कॉमर्स की मदद से कोरोना जांच शिविर लगाया

धनबाद : शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर जिला प्रशासन ने चेंबर ऑफ कॉमर्स की मदद से कोरोना जांच शिविर लगाया। जहां पुराना बाजार, बैंक मोड़, मटकुरिया रोड के दुकानदारों को स्वाब जांच के लिए सैंपल देनी होगी। इस बाबत जिला प्रशासन के एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में जांच अभियान चलाया जा रहा है। परंतु कई दुकानदार अब तक जांच के लिए स्वाब नहीं देने आए हैं। ऐसे लोगों को जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की मदद से बुलाया जाएगा, जांच में सहयोग नहीं करने पर उनकी दुकानें सील की जाएगी। ताकि शहर में संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सके। जिला प्रशासन ने यह भी बताया कि पुलिस का काफी सहयोगात्मक रूख जांच शिविर में देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनके सामने कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो रही है। शुक्रवार को पुराना बाजार पानी टंकी, बैंक मोड़ मिट्ठू रोड तथा मटकुरिया रोड में जिला प्रशासन ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से शिविर का आयोजन किया।
