पेट्रोल डीजल की बेतहाशा वृद्धि के विरोध में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जमशेदपुर में साइकिल रैली निकाली।
विगत 74 दिनों में पूरे भारतवर्ष में पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिसमें पेट्रोल 100 रुपये लीटर तो घरेलू गैस में 174 रुपये की बढ़ोतरी हुई है इस बेतहाशा वृद्धि से देश का जनमानस त्राहिमाम कर रही है जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां अब केंद्र सरकार के विरोध में उतर आई हैं इसी के तहत जमशेदपुर में भी पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर बिष्टुपुर डायग्नल रोड से साइकिल रैली निकाल जो कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में समाप्त हुई इस साइकिल रैली में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की।