मानवता शर्मसार करने वाली मामला सामने

जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत गरमनाला जहा पुलिस की चौकसी होती है, वहां से कुछ दूरी पर पार्क के एक किनारे झाड़ी में मानवता शर्मसार करने वाली मामला सामने आई है। मामला शुक्रवार देर शाम का है जहां गरम नाला के पास पार्क के एक किनारे झाड़ी में एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज शुन कर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही वही मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को अपने कब्जे में कर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी जांच हो रही है। उधर बच्चा जिंदा अवस्था में सड़क किनारे में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वैसे बच्चा किसका है कहां से आया कोई जानकारी नहीं है। ऐसे तो कई लोग होते है, जो नि:संतान होते है और बच्चे के लिए तरसते है, लेकिन बच्चा नसीब नही होता है वही दूसरी ओर कुछ लोग होते है जो जन्म के बाद नवजात को नालियों में, कूड़ेदानों में फेंक देता है। ऐसा ही एक और वाक्या रात के अंधेरे में शुक्रवार को एक मां ने कर दिखाई।

जमशेदपुर के साकची गरमनाला के पास जहां पुलिस की चौकसी होती है, वहां से कुछ दूरी पर स्थित पार्क के एक किनारे झाड़ी से अचानक से लोगों को बच्चे की किलकारी सुनायी देने लगी। बच्चे के रोने की आवाज और उसकी किलकारियां सुनकर लोग उस और दोड़ पड़े और बच्चा कहां है, यह देखने लगे कि अचानक से एक राहगिर को उक्त बच्चे पर नजर पड़ गयी और उसने बच्चे को संभाल लिया। वह बच्चा जिंदा था और वह सुरक्षित भी था। क्योंकि उसकी मां ने उसी वक्त उसको फेंक दिया था और भाग गयी थी। जिसको दौड़कर भागते हुए किसी गाड़ी से जाते हुए भी लोगों ने देखा, लेकिन वह सबकी नजरों से ओझल हो गई। और वह वहां से भाग निकली। लेकिन बच्चा बेचारा अपनी मां के लिए तड़पता रहा, बिलखता रहा, रोता रहा, लेकिन उस मां को तरस नहीं आई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसको पहले अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चा को स्वस्थ्य पाया गया। बच्चा लड़का है और वह अब तक सुरक्षित है। बच्चा किसके पास रहेगा, कैसे रहेगा और उसके मां बाप कौन है, इसकी तलाश और योजना पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!