GST बना परेशानियों का सबब ,कैट के आह्वान पर पूरे भारत के व्यवसायियो ने रखी अपनी दुकानें बंद।
GST के विसंगतियों के खिलाफ कैट द्वारा पूर्व घोषित भारत बंद का आह्वान का असर जमशेदपुर में भी देखने को मिला व्यापारी स्वतः ही अपनी दुकानें बंद कर इसका समर्थन किया है। आपको बता दे कि मोदी सरकार सत्ता में आते ही एक देश एक टैक्स के तहत देश मे GST लागू की थी।लेकिन उसकी जटिलता और विसंगतियों के कारण व्यवसायियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जिसके लिए कैट के माध्यम से GST के नियमो को सरल बनाने की मांग की थी लेकिन सरकार द्वारा इस ओर किसी प्रकार का कोई पहल नही होता देख अंततः कैग ने 26 feb को भारत बंद का आह्वान किया जिसके समर्थन में जमशेदपुर में सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित 20 विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने इसका समर्थन किया है।जिसके तहत जमशेदपुर में भी बंद का असर देखा गया वैसे व्यवसायिक संगठनों ने जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों को बंद करने निकले लेकिन एक आध दुकानों को छोड़ सभी दुकाने स्वतः ही बंद कर दी गई जो दुकाने खुली थी उसे भी बंद करा दिया गया।कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश संथालिया ने कहा कि सरकार ने जिस सोच के साथ पूरे देश मे GST लागू की थी वो अब व्यवसायियो का परेशानियों का सबब बन गया है इस लिए सरकार से जल्द से जल्द GST के जटिलता और विसंगतियों को दूर करने की मांग करते है।