केंद्रीय प्रवक्ता संजय तुलस्यान ने अपने ऊपर लगे स्कूल की जमीन को हड़पने का आरोप निराधार बताया है।
सरायकेला जिले के गम्हरिया के स्थानीय समाजसेवी सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता संजय तुलस्यान ने अपने ऊपर लगे स्कूल की जमीन को हड़पने का आरोप निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से कुछ विरोधियों द्वारा ऐसा भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1965-66 में उनके स्वर्गीय पिता मेघराज तुलस्यान ने छोटा गम्हरिया मौजा में 1.63 डिसमिल जमीन रवि नायक नामक व्यक्ति से खरीदी थी जिसका खाता संख्या 107 व प्लॉट संख्या 616 है। उसमें से 1.06 डिसमिल जमीन की बिक्री कर दी गई। शेष 0.57 डिसमिल निजी जमीन पर उन्होंने बॉउंड्री कराया है। गम्हरिया के अंचलाधिकारी के आदेश के बाद अंचल अमीन की ओर से विगत वर्ष 26 फरवरी’2020 को उक्त भूमि की मापी भी कराई गई थी। इसके बावजूद विरोधियों द्वारा उनपर सरकारी स्कूल की जमीन अतिक्रमण करने का आरोप लगाया जा रहा है जो बिल्कुल गलत व निराधार है।