शनिवार को जिले के शिक्षकों ने एकबार जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की

विगत दिनों शिक्षा नियोजन निति को उच्च न्यायलय द्वारा रद्द किए गए फैसले के बाद बड़ी संख्या में शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं और अपने नौकरी को वापस पाने के लिए इनके द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रही है। वैसे शनिवार को जिले के शिक्षकों ने एकबार जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की और उनसे अपनी गुहार सरकार तक पहुंचाने की मांग की।

विधायक सरयू राय ने तमाम शिक्षकों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना, शिक्षकों के अनुसार उच्च न्यायलय के इस आदेश के बाद बड़ी संख्या में शिक्षक बेरोजगार हो चुके हैं, वर्ष 2016 में उन्होंने इसके लिए आवेदन दिया था और उसके बाद परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत वर्ष 2019 में उन्हें नौकरी हासिल हुई, और इतने समय के मेहनत के बाद उन्हें हासिल हुआ ये नौकरी अब एक फैसले से छीन गया है, इन्होने विधायक सरयू राय से अपनी बातें सरकार तक पहुंचाने की मांग रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!