सरायकेला एसपी मो0 अर्शी ने चौका के नक्सल इलाको का किया भ्रमण।बच्चों में बांटे खेल व पाठ्य सामग्री।

सरायकेला एसपी मो0 अर्शी ने शनिवार को चौका के नक्सल प्रभावित रांका, हेसाकोचा,पालना गांव का भ्रमण किया तथा लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को लेकर रांका गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के ग्रामीणों से बात की तथा उनकी समस्याओ के अवगत हुए। एसपी ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री तथा युवाओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना एवं अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक किया। एसपी ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को लेकर पुलिस टीम वर्क की तरह काम कर रही है। एसपी ने क्षेत्र मे अपराध नियंत्रण और पिछले दिनों चांडिल के घोड़ानेगी गांव के प्रेमीयुगल हत्याकांड में जांच प्रगति को लेकर एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका से विचार विमर्श किया।
