आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 21 की जनता पिछले पांच दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 21 की जनता पिछले पांच दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. वैसे पिछले एक पखवाड़े से आदित्यपुर बस्ती सी रोड के लोग जर्जर हो चुके पाइपलाइन के लीकेज से परेशान हैं. हालांकि विभाग द्वारा काम चलाऊ मरम्मत कराया गया था, लेकिन फिर से पाइप लाइन में खराबी आने के बाद क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. जहां बूंद- बूंद पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. वैसे इस संबंध में ना तो विभागीय अधिकारी ही कुछ बोलना चाह रहे, ना ही स्थानीय पार्षद, या निगम के अन्य अधिकारी. कुल मिलाकर क्षेत्र की जनता बेहाल है. वैसे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जोर- शोर से पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन यह योजना कब तक पूरी होगी यह बता पाना मुश्किल है.
