नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के दावों की पोल खुल गई

जमशेदपुर में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के बड़े डीलरों में शुमार है नेशनल इलॉक्ट्रॉनिक. इसके झारखंड के अलग- अलग शहरों में आउटलेट भी हैं. जहां नेशनल इलेक्ट्रॉनिक अपने ग्राहकों को सभी ब्रांडों पर आकर्षक छूट और बेहतर लाभ के साथ उत्कृष्ट सेवा उपलब्ध भी कराने का दावा करता है, लेकिन नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के दावों की उस वक्त पोल खुल गई, जब इसके मानगो स्थित आउटलेट पर एक ग्राहक उस वक्त हंगामा करने लगा जब उसे यह पता लगा कि हैवल्स कम्पनी का जो पंखा वह नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स से 3570 रुपए में छूट के बाद खरीद कर ले गया है, दूसरे दुकान में उसी हैवल्स कम्पनी का सेम पंखा बगैर छूट के 2651 रुपए में मिल रहा है. यानी छूट देने के बाद भी दूसरे डीलर से 851 रुपए का चूना नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्राहक को लगाया गया. वैसे भेद खुलते ही ग्राहक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स पहुंच कर दुकान के मैनेजर को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए पंखे वापस करने की बात करने लगा, जसपर दुकान के मैनेजर ने यह कहते हुए पंखा वापस लेने से इंकार कर दिया की दुकान मेरी है मैं चाहे उसे एक रुपए में बेचूं या सौ रुपए में. ग्राहक बुझे मन से वापस लौट गया. वैसे ग्राहक ने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में किए जाने की बात कही है. वैसे किसी भी बड़े ब्रांड के उत्पादों की कीमत देशभर में एक ही होती है. ऊपर से हैवेल्स जैसी कंपनी के उत्पाद सभी शहरों में लगभग एक सी होती है. वैसे एक-एक उत्पाद पर अगर इतने भारी भरकम अंतर दिखे, तो नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे आउटलेट्स की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में पड़ सकती है. आपको बता दें कि जमशेदपुर ही नहीं झारखंड में भी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है, लेकिन ऐसे मुनाफाखोरी से ग्राहकों में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रति विश्वसनीयता कम हो सकती है. वैसे इस संबंध में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के मैनेजर ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
