जमशेदपुर के भाजपाइयों में उत्साह

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद जमशेदपुर के भाजपाइयों में उत्साह है. जहां जमशेदपुर महानगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. वह इस दौरान रघुवर दास ने प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा वे एक सामान्य कार्यकर्ता है. पार्टी जब जहां जिसकी जिम्मेदारी देती है उसका वे कार्यकर्ता होने के नाते पालन करेंगे. उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व के उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया. वैसे स्वागत के दौरान कार्यकर्ता शोषल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते नजर नहीं आए.