जमशेदपुर पुलिस बड़ी सफलता

जमशेदपुर पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है सिद्धगोरा पुलिस ने 12 घंटे में डेढ़ वर्षीय बच्चे के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 25 सितंबर को सिदगोड़ा ग्वाला बस्ती निवासी विकास रजक के डेढ़ वर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया गया था।इस संबंध में परिवार के लोग सिदगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।जहां वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी हेडक्वार्टर वन के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर काफी प्रोफेशनल तरीके से इस पूरे घटना को अंजाम देने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जहां गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आई कि बच्चे के पड़ोसी नीतू कौर और उसकी मां बबली कौर ने मिलकर बच्चे का अपहरण कर बागबेड़ा निवासी दंपति मनजीत सिंह और प्रभजीत कौर उर्फ सैनी को साढ़े 3 लाख में बच्चे को बेच दिया. पुलिस ने बच्चे की मनजीत सिंह के गोलमुरी स्थित ससुराल से सकुशल बरामदगी की साथ ही साढ़े 3 लाख रुपये नगद भी बरामद कर लिए. पुलिस के पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि पड़ोसी बबली कौर का एक दिव्यांग पुत्र है जिनके इलाज के लिए ढेर सारे रुपए की उन्हें जरूरत थी जिस कारण उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया वही गिरफ्तार मनजीत सिंह को एक पुत्र की जरूरत थी जिसके लिए उन्होंने बच्चे को खरीदने का मन बनाया.जहां अपहरण करने के बाद पड़ोसी नीतू द्वारा बच्चे को साकची ले जाया गया. पुलिस ने बच्चे के साथ बच्चे के खरीद बिक्री के एग्रीमेंट पेपर समेत 8 मोबाइल फोन और नीतू के रिश्तेदार के घर से साढ़े 3 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं और चारों लोगों को जेल भेज दिया है.
