सिदगोड़ा पुलिस को छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है

सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापतिनगर मेन रोड मे छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान पुलिस ने एक देशी पिस्टल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनो के पास से एक मोटरसाइकिल समेत तीन मोबाइल फोन को पुलिस ने जप्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी पुलिस ने विद्यापति नगर मेन रोड पर बाइक सवार तीन युवकों को रोक कर उनकी तलाशी ली, जहां तलाशी के दौरान एक 7.62 का देशी पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किया।

वहीं जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया परसुडीह निवासी कर्मवीर सिंह, विद्यापति नगर निवासी सौरभ कुमार, जेम्को निवासी सत्यम कुमार मिश्रा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के नियत से हथियार के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. जहां सूचना के आधार पर विद्यापति नगर मेन रोड के पास तीनों युवकों को धर दबोचा गया और तलाशी के क्रम में इनके पास से देशी पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.