झड़प में तीन लोग बुरी तरह से घायल

जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आजाद बस्ती ईदगाह मैदान के समीप दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वैसे दोनों गुटों से इस झड़प में तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. जहां सभी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बताया जाता है कि हिंसक झड़प में तलवारबाजी और हवाई फायरिंग भी हुई है. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर तलवारबाजी और फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में घायल हुए वारिस ने बताया कि वह आजाद बस्ती ईदगाह मैदान में अपने भाइयों के साथ बैठा था, इसी बीच सन्नी, गौरी और झुना वहां आया और मैदान में बैठने के एवज में रंगदारी की मांग करने लगा. उसने बताया कि सभी दंगा के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. वहीं दूसरे पक्ष से घायल हुए नवाज खान ने बताया कि दूसरे पक्ष के ताबीज, जमाल, वारिस और गोलू ने घर में घुसकर मारपीट की. तलवारबाजी के साथ फायरिंग भी की. साथ ही घर में रखे गाड़ियों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
