मिनिफिट गुरुद्वारा का चुनाव होने के बाद नए प्रधान को अपने कार्यभार संभालाना मुश्किल हो गया है

जमशेदपुर के मनीफिट स्थित गुरुद्वारा मैं पूर्व प्रधान द्वारा खर्च का ब्योरा देने के लिए लगातार आनाकानी करने पर गुरुद्वारा के एक प्रतिनिधिमंडल बारीडीह विजय गार्डन स्थित उनके आवास पहुंचे जहां गुरुद्वारा के पैसे वापस करने की मांग की। पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह से लगातार पूर्व में खर्च किए गए पैसों का हिसाब की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक ना कोई हिसाब दिया ना ही कोई पैसा।

जमशेदपुर के मिनिफिट गुरुद्वारा का चुनाव होने के बाद नए प्रधान को अपने कार्यभार संभालाना मुश्किल हो गया है। बताया जा रहा है कि बारीडीह विजय गार्डन के रहने वाले पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह अपने कार्यकाल में गुरुद्वारा के लिए खर्च की गई हिसाब का ब्योरा अभी तक नए कमेटी के सामने नही शोपा है। जिसको लेकर नए कमेटी के लोगों में नाराजगी है।वही मनिफिट गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने अहले सुबह बारीडीह स्थित विजय गार्डन पूर्व प्रधान के आवास पहुंचे और पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह से गुरुद्वारा के पैसे का हिसाब मांगने लगे। वही इन लोगों ने उनके घर के सामने “गुरुद्वारा का पैसा देना होगा” बोल कर नारेबाजी की। इस संबंध में जानकारी देते हुए दलजीत सिंह ने बताया मनीफिट गुरुद्वारा का चुनाव हारने के बाद से ही पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह को गुरुद्वारा का हिसाब देने के लिए कहा जा रहा है लेकिन उनका चुनाव हारने के बाद नई कमेटी बन गई लेकिन पूर्व का खर्च का ब्योरा अभी तक नहीं मिला। जिसको लेकर हम लोग उनके आवास पहुंचे और पूर्व में खर्च किए गए हिसाब और बचे हुए रुपया की मांग कर रहे है । उन्होंने शाम तक आश्वासन दिया है अगर शाम तक भी हिसाब नहीं मिला तो हम लोग दोबारा फिर इनके घर के सामने आकर पैसे की मांग करेंगे।