चिल्गु में हुआ सड़क हादसा, मानगो निवासी 2 लोगो की हुई मौत
जमशेदपुर के मांगों के रहने वाले दो लोगो की चिल्गु ब्रिज के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई।
घटना बीती देर रात चिल्गु ब्रिज के समीप घटी जब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मानगो आजाद बस्ती पुरुलिया के रहने वाले हैं एजाज खान उर्फ सद्दाम और उसके एक परिचित की मौत हो गई इजाज के परिजनों के अनुसार इजाज खान कुछ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह करने बाद से बर्मामाइंस अपने माता पिता को छोड़ मानगो पुरुलिया रोड में रहने लगा था घटना रात एक बजे की है लेकिन परिजनों को सुबह 7 बजे जानकारी मिली।प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में इजाज और उसके परिचित गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें इजाज के एमजीएम में जबकि उसके परिचित की TMH में मौत हो गई पुलिस इजाज के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
Byte परिजन