झारखंड में कोरोना के दूसरे लहर पर सतर्कता जारी, विधानसभा में दिखा असर…
राँची: 17 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने के लिए बैठक की गई थी। जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आह्वान ने किया था कि, सभी अपने राज्य में मास्क और दो गज दूरी को लेकर जागरूक करे। कल झारखंड में भी मास्क अभियान को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। आज इसका असर विधानसभा परिसर में भी देखा गया। विधायकों ने कहा राज्य सरकार की अच्छी पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के सेकंड वेभ को लेकर बेहद सतर्क है। इससे जनता में अच्छा मैसेज जायेगा। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी झारखंड विधानसभा बिना मास्क लगाए पहुंचे, पूछने पर उल्टा कोरोना पर उपदेश देने लग गए हैं।
वही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा स्वास्थ विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। झारखंड अभी पूरी तरह से सुरक्षित है भयभीत होने की जरूरत नहीं है।