टीवी की ‘सीता’ करवा रही थीं फोटोशूट, बीच में आए ‘राम’, करने लगे गोविंदा के गाने पर डांस- देखें वायरल Video

टीवी की ‘सीता’ करवा रही थीं फोटोशूट, बीच में आए ‘राम’, करने लगे गोविंदा के गाने पर डांस- देखें वायरल Video
देबिन बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली: टीवी के राम और सीता यानी गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दोनों पति-पत्नी अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर करते हैं, जो खूब सुर्खियां भी बटोरती हैं. टीवी के राम और सीता का एक और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देबिना बनर्जी व्हाइट कलर का आउटफिट पहनकर फोटोशूट करवा रही हैं. लेकिन अचानक बीच में उनके पति और एक्टर गुरमीत आकर गोविंदा (Govinda) के गाने पर डांस करना शुरू कर देते हैं.